Awfis Space Solutions IPO: 27 मई को भी है पैसा लगाने का मौका, अब तक 11.45 गुना सब्सक्रिप्शन; ग्रे मार्केट में उड़ान भर रहे शेयर

ViralUnzip
4 Min Read

Awfis Space Solutions IPO: कोवर्किंग स्पेस कंपनी Awfis Space Solutions का पब्लिक इश्यू 27 मई को क्लोज होने जा रहा है। IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 22 मई को खुला यह IPO अब तक 11.45 गुना भर चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.39 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 21.05 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 21.26 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

Awfis Space Solutions की स्टॉक मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर लिस्टिंग होने का अनुमान है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 383 रुपये से 113 रुपये या 29.50 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी की शुरुआत दिसंबर 2014 में हुई थी। Awfis Space Solutions, स्टार्टअप्स, एसएमई और बड़ी कंपनियों समेत विभिन्न एंटिटीज के लिए इंडीविजुअल डेस्क जरूरतों, कस्टमाइज्ड ऑफिसेज को कवर करते हुए विविधता भरे वर्कस्पेस सॉल्यूशंस की पेशकश करती है।

प्राइस बैंड और लॉट साइज की डिटेल

Awfis Space Solutions IPO के लिए प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 39 शेयरों का है। कंपनी 598.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।कंपनी IPO से पहले एंकर बुक में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 268.6 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। एंकर इनवेस्टर्स को 383 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 70,13,483 इक्विटी शेयरों का अलोकेशन फाइनल किया गया है। 27 मई को इश्यू के क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 मई को हो सकती है।

IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

Ztech India IPO 29 मई से; प्राइस बैंड, लॉट साइज, रिजर्व हिस्से की क्या है डिटेल

33 लाख नए शेयर होंगे जारी

Awfis Space Solutions IPO में 128 करोड़ रुपये के 33 लाख नए शेयर जारी होंगे। वहीं 470.93 करोड़ रुपये के 1.23 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। कंपनी के प्रमोटर अमित रमानी हैं। रमानी की कंपनी में फुली डायल्यूटेड बेसिस पर 18.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दिग्गज वेंचर कैपिटल फर्म Peak XV Partners Investments V की 22.86 प्रतिशत, ChyrsCapital की यूनिट Bisque की 23.47 प्रतिशत, QRG Investments and Holdings की 9.58 प्रतिशत, VBAP Holdings की 9.35 प्रतिशत और दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचोलिया की 5.01 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है।

IPO का रिजर्व हिस्सा

Awfis Space Solutions IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रति​शत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी ने 2 करोड़ रुपये तक के शेयर अपने कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे हैं। अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि में Awfis Space Solutions का रेवेन्यू 633.69 करोड़ रुपये रहा। वहीं शुद्ध मुनाफा 18.94 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

हुंडई मोटर लाएगी भारत का सबसे बड़ा IPO? कोटक और मॉर्गन स्टैनली को बनाया एडवाइजर्स

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *