इन दो PSU शेयरों से निकल जाएं, नहीं तो 30% से ज्यादा डूबेगा पैसा, नहीं मिलेगा पछताने का मौका

ViralUnzip
5 Min Read

आज हम दो ऐसे PSU शेयरों के बारे में बात करेंगे जिनमें आज गिरावट आई है। लेकिन इन दोनों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है। तो अब इन कंपनियों का फ्यूचर आगे कैसा है। क्या इसमें आगे भी पैसा बनेगा या इनसे निकलने में भलाई है। हम बात कर रहे हैं BHEL और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि SAIL की।

सबसे पहले बात करते हैं BHEL के बारे में। 22 मई को एक समय BHEL के शेयर 7.5 फीसदी तक टूट गए थे। हालांकि बाद में ये कुछ हद तक संभले जरूर और कारोबार के अंत में 5.26 पर्सेंट गिरकर 302 रुपए 40 पैसे पर बंद हुए। BHEL के शेयरों ने रिटर्न के मामले में अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है। सिर्फ इस साल की बात करें तो 2024 में अब तक BHEL के शेयरों ने 52.44 फीसदी का रिटर्न दिया है। लेकिन अब लगता है कि इसकी हवा ठंडी पड़ने वाली है।

अभी एक दिन पहले 21 मई को ही कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं रहे। कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 फीसदी तक गिर गया है। यह गिरावट हैरान करने वाला है। इस तिमाही में कंपनी के पास ऑर्डर ज्यादा नहीं आए जिसका असर उसके प्रॉफिट पर पड़ा है। यही वजह है कि Bhel के शेयरों से ब्रोकरेज फर्मों का भरोसा घट गया है।

BHEL के शेयरों को बेचने में भलाई

ब्रोकरेज फर्मों CLSA ने BHEL के शेयरों को SELL रेटिंग दी है। इसके साथ ही इसका टारगेट प्राइस 189 रुपए तय किया है। इस हिसाब से देखें यह शेयर अपने मौजूदा लेवल से 36 फीसदी तक गिर सकता है।

BHEL के शेयरों को लेकर जो नजरिया CLSA का है वही रुझान मॉर्गन स्टैनली का भी रहा है। इस ब्रोकरेज फर्म ने भी BHEL का टारगेट घटाकर 220 रुपए फिक्स कर दिया है। यानि इस हिसाब से मौजूदा लेवल से BHEL के शेयर 34 फीसदी तक टूट सकते हैं। हालांकि CLSA को ये भरोसा जरूर है कि कंपनी को आगे मजबूत ऑर्डर और प्रोजेक्ट की वजह से आने वाली तिमाहियों में प्रॉफिट सुधर सकता है।

जो हाल BHEL का है। वही हाल SAIL का है। मार्च तिमाही में सेल के नतीजे मिले जुले रहे। कम रियलाइजेशन के कारण सेल का एबिटडा अनुमान से कम रहा। और यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्मों ने अपना टारगेट घटा दिया है। आज कारोबार के अंत में Sail के शेयर 2.78 फीसदी नीचे 168 रुपए 75 पैसे पर बंद हुए हैं।

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को सेल का वैल्यूएशन महंगा लग रहा है। इसलिए कोटक ने इसे बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सेल फिलहाल कई तरह के एक्सपेंशन प्रोजेक्ट्स का वैल्यूएशन कर रही है। इससे कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ेगा और पिछले दशक की तरफ एकबार फिर सेल की बैलेंस शीट आगे भी कमजोर बनी रहेगी।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा का भी भरोसा सेल पर कमजोर हुआ है। दरअसल कंपनी का मार्केट शेयर घटता जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी अपनी कैपेसिटी का विस्तार कर रही है जिससे कैपिटल एक्सपेंडिचर और नेट डेट बढ़ जाएगा। नुवामा ने 96-110 रुपए के बीच टारगेट प्राइस के साथ इसके शेयरों को Reduce Rating दी है।

एक और ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 170 रुपए के रिवाइज्ड टारगेट प्राइस के साथ न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है।

वैसे BHEL की तरह Sail ने भी पिछले एकसाल में अपने निवेशकों को मालामाल किया है। पिछले एक महीने में इसने 14 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 6 महीने में यह 90 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं। जबकि पिछले एक साल में Sail ने 106 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *