गिफ्टी सिटी में स्थित एक्सचेंजों एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSE IX) और बीएसई के इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (India INX) का विलय नहीं होगा। इस दोनों के विलय के प्रस्ताव से बीएसई पीछे हट गई है। अब बीएसई ने इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (IFSC) में अकेले ही आगे बढ़ने का फैसला किया है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मनीकंट्रोल को मिली। जानकारी के मुताबिक बीएसई ने इसे लेकर एनएसई को बुधवार 22 मई को एक ईमेल भेजा है। इस मेल में बीएसई ने विलय के खिलाफ अपने फैसले के बारे में एनएसई को सूचित कर दिया है। इस मामले में जब बीएसई से संपर्क किया गया तो उसके प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है। हालांकि इस मामले में NSE की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
सरकार ने शुरू की थी पहल
बीएसई के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि कर दी है इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर में स्थित बीएसई के एक्सचेंज और एनएसई के एक्सचेंज को मिलाने की बजाय अब बीएसई अकेले ही आगे बढ़ेगा। यह काफी अहम फैसला है क्योंकि इनके विलय की पहल सरकार ने शुरू की। गिफ्टी सिटी की रेगुलेटरी बॉडी इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (IFSCA) के प्रमुख के साथ मिलकर सरकार और पॉलिसीमेकर्स ने दोनों के विलय का प्रस्ताव तैयार किया था।
India INX और NSE IX का विलय जनवरी तक होना था पूरा
पिछले साल के आखिरी महीने में जब यह प्रस्ताव पेश हुआ था तो कहा गया था कि इंडिया आईएनएक्स और एनएसई आईएक्स का विलय इस साल की जनवरी तक पूरा हो जाएगा। उस समय IFSCA के चेयरपर्सन के राजारमन ने कहा था कि गिफ्टी सिटी में स्थित एक्सचेंजों एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज और बीएसई के इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज के विलय को लेकर बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और विलय एक महीने के भीतर पूरा हो जाएगा। उन्होंने ये बातें दिसंबर में आयोजित IVCA प्राइवेट क्रेडिट समिट 2023 के दौरान अलग से बातचीत में कही थी।