Cyclone Remal News: कोलकाता के लिए 26 और 27 मई का दिन मुश्किल भरा रहने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कोलकाता में भारी और बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही शनिवार शाम मौसम विभाग ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि ‘जैसा कि पहले से पूर्वानुमान जारी किया गया था, चक्रवाती तूफान रेमल लैंडफॉल के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है।’
Cyclone Remal: जानिए कहां होगा तूफान का लैंडफॉल
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल के सागर और बांग्लादेश के खेपुरा के तटीय इलाके के बीच टकराएगा। वैसे साथ ही IMD ने यह भी स्वीकार किया है कि अलग-अलग मॉडल के हिसाब से तूफान के बांग्लादेश में दाखिल होने के संकेत मिल रहे हैं।
वैसे तो चक्रवाती तूफान रेमल कोलकाता से करीब 150 किलोमीटर दूर तटीय इलाके से टकराने वाला है। लेकिन इसका असर कोलकाता पर भी साफ नजर आने वाला है। कोलकाता में भारी बारिश होने के आसार हैं। इससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर सकता है जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है। कोलकाता नगर निगम (KMC) के मुताबिक, दोपहर से लेकर शाम तक शहर में पानी भर सकता है क्योंकि दोपहर 1.30 से लेकर शाम 6 बजे तक लॉक गेट्स बंद रहने वाले हैं।
Cyclone Remal: पश्चिम बंगाल के किन इलाकों के लिए IMD ने जारी किया रेड वॉर्निंग
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से लेकर बहुत भारी (12-20 सेमी) बारिश होने की आशंका है। जबकि उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिलों के एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (20 सेमी से अधिक) भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि उन्होंने कोलकाता में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से सुबह से ही बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पूरे दिन 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।