Dealing Room Check: डीलर्स ने आज दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

ViralUnzip
3 Min Read

Dealing Room Check: रिलायंस के दम पर निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 22600 के करीब नजर आया। सुस्त बाजार में FMCG और IT शेयरों में रौनक देखने को मिली। HUL, मैरिको और डाबर दो परसेंट चढ़े। वहीं मेटल शेयरों में आज थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली। SAIL, हिंदुस्तान कॉपर और NMDC 3 से 4% फिसले। इंफ्रा शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। PNC INFRA 16 परसेंट, WELSPUN ENT और HG INFRA में 10 परसेंट की तेजी देखने को मिली। महाराष्ट्र में बड़ा एक्सप्रेस प्रोजेक्ट मिलने से तेजी बनी। उधर सुजलॉन में भी 5 परसेंट का सर्किट लगा। कंपनी को 402 MW का बड़ा ऑर्डर मिला। अच्छे नतीजों के बाद मेट्रोपॉलिस में उछाल आया। शेयर 4% चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। लेकिन कमजोर नतीजों के बाद BHEL 5% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। इधर आज डीलर्स के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज भारती एयरटेल और आईओसी के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने एफएमसीसी और होटल सेक्टर के दिग्गज स्टॉक में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने आईटीस (ITC) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि इसमें F&O ट्रेंड के आधार पर BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स को शेयर में 445-450 रुपये का लक्ष्य दिखने की उम्मीद है। डीलर्स के मुताबिक FMCG शेयरों में शॉर्ट कवरिंग हुई है।

Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Cipla का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आज पीएसयू सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने बीईएल (BEL) के शेयर में पोजीशनल खरीदारी की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में 290-300 रुपये का पोजीशनल लक्ष्य संभव है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयरों में आज नई खरीदारी हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 14% बढ़ा है। मैनेजमेंट के अनुसार FY25 में 25000 करोड़ रुपये के ऑर्डर इंफ्लो संभव है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *