ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने डिवीस लैबोरेटरीज (Divi’s Laboratories) के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,900 रुपये कर दिया है। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, संबंधित तिमाही में सेल्स ग्रोथ बेहतर रहने से कंपनी के मुनाफे पर बेहतर असर हुआ। मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखी है।
ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2025 और 2026 के लिए अर्निंग अनुमानों में 3 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी की है। CDMO सेगमेंट में बेहतर डिमांड आउटलुक को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने जेनरिक्स सेगमेंट में नई टेक्नोलॉजी और कई तरह के प्रोडक्ट्स को शामिल किया है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि डिवीस ने CS और API सेमगेंट में बड़ी छलांग लगाई है।
ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ कंपनी न सिर्फ पेटेंट की शर्त खत्म होने की स्थिति में APIs की सप्लाई के लिए तैयार हो रही है, बल्कि मार्केट शेयर हासिल करने और मौजूदा API पोर्टफोलियो में प्रॉफिट बनाए रखने के लिए बैकवर्ड इंटिग्रेशन पर भी काम कर रही है।’ मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि CDMO सेगमेंट के तहत प्रोडक्ट डिवेलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के चरणों के दौरान डिवीस की बेहतर प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, ‘हमें वित्त वर्ष 2024-26 के दौरान 27 पर्सेंट CAGR का अनुमान है।’
मार्च तिमाही में भारतीय फार्मा कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 67 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 538 करोड़ रुपेय रहा। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू सालाना 18 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,303 करोड़ रुपये रहा। कंपनी बोर्ड ने 30 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है। शेयर बाजार में 25 मई को डिवीस का शेयर फ्लैट 4,116 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी के स्टॉक में पिछले एक साल में 18 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।