Hindustan Zinc Share Price: वेदांता (Vedanta) की मेजॉरिटी हिस्सेदारी वाली हिंदुस्तान जिंक के शेयर एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 22 मई को 800 रुपये के लेवल के पार पहुंच गए। लगातार छह कारोबारी दिनों की तेजी के बाद यह इस ऊंचाई पर पहुंचा था। हालांकि हिंदुस्तान जिंक के शेयरों को लेकर एक ऐसी बात है जिसने निवेशकों की चिंता बढ़ाई है। आज की बात करें तो इसके शेयर BSE पर 7.09 फीसदी की गिरावट के साथ 717.95 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 8 फीसदी टूटकर 710.60 रुपये तक आ गया था। एक कारोबारी दिन पहले यह बीएसई पर 807 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था।
Hindustan Zinc को लेकर क्या है चिंता की बात
हिंदुस्तान जिंक के शेयरों को लेकर सबसे बड़ी चिंता उपलब्ध फ्री फ्लोट की कमी है। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से हिंदुस्तान जिंक में प्रमोटर वेदांता की हिस्सेदारी 64.92 फीसदी है। बाकी 35 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक के पास है लेकिन इसमें भी 29.54 फीसदी सरकार की और एलआईसी की 2.78 फीसदी। इस प्रकार वेदांता, एलआईसी और सरकार की कुल मिलाकर इसमें 97.24 फीसदी हिस्सेदारी हो गई यानी कि खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी इसमें बहुत ही कम है। 2 लाख रुपये से कम निवेश वाले खुदरा शेयरहोल्डर्स के पास इसकी 1.7 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और म्यूचुअल फंड्स समेत अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान
अब एक्सपर्ट्स की बात करें तो अधिकतर ब्रोकरेजेज हिंदुस्तान जिंक को लेकर बेयरेश हैं। इसे कवर करने वाले 12 एनालिस्ट्स में से 8 ने इसे सेल रेटिंग दी है। इसका सबसे कम टारगेट प्राइस 260 रुपये है जो ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने दिया है। यह मौजूदा लेवल से करीब 64 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।