IPOs Next Week: नए सप्ताह में खुलेंगे 5 नए IPO, शेयर बाजार में 2 कंपनियां होंगी लिस्ट

ViralUnzip
5 Min Read

IPOs Next Week: 27 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में 5 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। सभी पब्लिक इश्यू SME सेगमेंट के हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया IPO नहीं आ रहा है। इसके अलावा पहले से ओपन 2 पब्लिक इश्यू में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। जहां तक लिस्टिंग का सवाल है तो अगले सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट में 1 कंपनी शेयर बाजार में शुरुआत करेगी। साथ ही SME सेगमेंट की भी 1 कंपनी लिस्ट होंगी। नए सप्ताह में कौन से नए IPO खुलने जा रहे हैं और किन कंपनियों की लिस्टिंग है, आइए जानते हैं…

नए खुल रहे IPO

Vilas Transcore IPO: यह इश्यू 27 मई को खुलने जा रहा है। इसके लिए 139-147 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशक 29 मई तक 1000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। कंपनी का इरादा 95.26 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 जून को होगी।

Beacon Trusteeship IPO: 32.52 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 28 मई से खुलने जा रहा है। बोली 30 मई तक लगाई जा सकेगी। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 57-60 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर तय किया गया है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 4 जून को हो सकती है।

Ztech India IPO: यह इश्यू 29 मई से खुलने जा रहा है। इसमें 31 मई तक पैसा लगाया जा सकेगा। पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 104-110 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर तय किया गया है। कंपनी 37.30 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग 4 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर हो सकती है।

Aimtron Electronics IPO: यह इश्यू 30 मई को ओपन होकर 3 जून को क्लोज होगा। प्राइस बैंड 153-161 रुपये प्रति शेयर है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 800 शेयरों का है। कंपनी का इरादा 87.02 करोड़ रुपये जुटाना है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 6 जून को होगी।

TBI Corn IPO: 44.94 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 31 मई को खुलेगा और 4 जून को बंद होगा। प्राइस बैंड 90-94 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 7 जून को होगी।

Awfis Space Solutions IPO: 27 मई को भी है पैसा लगाने का मौका, ग्रे मार्केट में उड़ान भर रहे शेयर

पहले से खुले IPO

Awfis Space Solutions IPO: कोवर्किंग स्पेस कंपनी Awfis Space Solutions का पब्लिक इश्यू 27 मई को क्लोज होने जा रहा है। 22 मई को खुला यह IPO अब तक 11.45 गुना भर चुका है। IPO के लिए प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 39 शेयरों का है। कंपनी 598.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू के क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 मई को हो सकती है।

GSM Foils IPO: 11.01 करोड़ रुपये का यह IPO 24 मई को खुला था और 28 मई को बंद होगा। अब तक यह 18.43 गुना भरा है। प्राइस बैंड 32 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 4000 शेयर है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 31 मई को हो सकती है।

किन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली दो कंपनियां Awfis Space Solutions और GSM Foils हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में Awfis Space Solutions के शेयर BSE और NSE पर 30 मई को लिस्ट होंगे। वहीं SME सेगमेंट की GSM Foils के शेयर NSE SME पर 31 मई को लिस्ट हो सकते हैं।

Nephro Care India ला रही IPO, ₹35-40 करोड़ जुटाने की करेगी कोशिश

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *