चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने आलोचकों का जवाब देते हुए पत्रकार करण थापर के साथ अपनी तीखी बहस वाले वीडियो का क्लिप भी साझा किया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के जीत की भविष्यवाणी की थी। इंटरव्यू के दौरान किशोर ने कहा था कि बीजेपी इस बार के लोकसभा चुनावों में भी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और यह आंकड़ा 2019 की तरह ही या उससे थोड़ा बेहतर होगा। पिछले चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं।
थापर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘अपने आकलन और अनुभव के हिसाब से मुझे नहीं लगता कि बीजेपी की सीटें 2019 से कम होंगी। मुझे लगता है कि पार्टी को 2019 की तरह सीटें आएंगी या उसकी परफॉर्मेंस इससे बेहतर भी रह सकती है।’ इसके बाद करण थापर ने प्रशांत किशोर से पूछा कि वह अपने अनुमानों को लेकर कितने सुनिश्चित हैं, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की हार का उनका अनुमान गलत साबित हुआ था। इस पर दोनों के बीच गरमागरम बहस हो गई। किशोर का कहना था कि उनहोंने कभी भी इस तरह की भविष्यवाणी नहीं की, जबकि थापर कह रहे थे कि कई रिपोर्ट में उनके हवाले से यह बात कही गई थी। इस बहस के दौरान किशोर ने पानी भी पीया।
अब इसी को लेकर प्रशांत किशोर का ट्वीट सामने आ गया है। सोशल मीडिया X पर प्रशांत किशोर लोकसभा चुनावों में बीजेपी की सीटों को लेकर अपने दावे के साथ फिर खड़े नजर आए। उन्होंने लिखा, ‘पानी पीना अच्छा है क्योंकि यह दिमाग और शरीर दोनों को हाइड्रेटेड रखता है। जो लोग इस चुनाव के नतीजे के बारे में मेरे आकलन से चकित हैं, उन्हें 4 जून को भरपूर पानी अपने पास रखना चाहिए।’
इस दौरान प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में किया गया अपना आकलन भी लोगों को याद दिलाया। उस दौरान भी प्रशांत किशोर का आकलन सच के काफी करीब बैठा था और राज्य में ममता बनर्जी की ही सरकार बनी थी। प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘पुनश्च: याद रखें, 02 मई, 2021 और #पश्चिम बंगाल!!’