Kinetic Green Zoom Electric Scooter : सबसे बढ़िया फीचर्स के साथ सिंगल Charge में 140km की रेंज, सिर्फ ₹75,000 में

ViralUnzip
7 Min Read
Kinetic Green Zoom Electric Scooter

Kinetic Green Zoom Electric Scooter :दोस्तों दिन पर दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल लोगों के बीच काफी ज्यादा फेमस हो रहे हैं।लेकिन भारत में जब भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करें तो एक कंपनी सबके दिलों पर राज करती है उसका नाम है Kinetic कंपनी को टिकाऊ और टू व्हीलर व्हीकल बनाने के लिए जाना जाता है भारत में यह कंपनी सबके दिलों पर राज करती आ रही है। 

जिन भी लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल पसंद है उन लोगों के लिए खुशखबरी है हाल ही में ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर को को Kinetic कंपनी द्वारा हाल ही में पेश किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का नाम है “Kinetic Green Zoom Electric Scooter ” 

दोस्तों इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और जानकारी जानते हैं इसमें हम आपको Kinetic Green Zoom Electric Scooter स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसके फीचर के बारे में भी अच्छे से जानकारी देंगे तो चलिए बिना किसी देरी के करते हैं शुरू 

Kinetic Green Zoom Electric Scooter

Kinetic Green Zoom Electric Scooter 

दोस्तों जब भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बात आती है तो लोग Kinetic कंपनी को ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह कंपनी कम दामों में अच्छा और टिकाऊ टू व्हीलर लोगों के बीच प्रस्तुत करती है ऐसे ही हाल ही में एक और स्कूटर इस कंपनी द्वारा लोगों के बीच में प्रस्तुत किया गया है जिसका नाम है।  

Kinetic Green Zoom Electric Scooter 

Kinetic Green Zoom Electric Scooter यह एक मजबूत और टिकाऊ स्कूटर है जो की Kinetic कंपनी द्वारा बनाया गया है स्कूटर का लुक काफी ज्यादा कंपैक्ट है जो इसको और भी ज्यादा खास बनाता है। इस कंपनी ने इस स्कूटर पर काफी ज्यादा फीचर्स दिए हुए हैं जिनके बारे में हम नीचे बात करेंगे 

Kinetic Green Zoom Electric Scooter Features

दोस्तों Kinetic Green Zoom Electric Scooter टीचर्स की बात करें तो इस कंपनी ने इसमें काफी सारे फीचर्स दिए हैं ,काइनेटिक कंपनी ने इस स्कूटर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,वन टच सेल्फ स्टार्ट ,रिमोट अनलॉक, ट्यूबलेस टायर ,डिजिटल इंडिकेटर ,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ कई और अन्य फीचर्स भी दिए हैं जो कि इस स्कूटी को काफी ज्यादा खास बनाते हैं। 

Kinetic Green Zoom Electric Scooter Features
FeatureDetails
Digital SpeedometerDisplays current speed digitally
OdometerTracks total distance traveled
One Touch Self StartConvenient self-start mechanism
Remote UnlockAllows remote unlocking of the scooter
Tubeless TyreResistant to punctures and leaks
Metal Alloy WheelProvides durability and strength
Digital ConsoleDigital display for easy monitoring
Digital InstrumentModern instrument panel for essential readings
Anti-lock Breaking SystemEnhances braking efficiency and safety
Digital IndicatorIndicates battery levels and other information
Kinetic Green Zoom Electric Scooter

दोस्तों तो अभी हमने Kinetic Green Zoom Electric Scooter के सारे फीचर्स के बारे में जानकारी आपको दी तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको कुछ जानकारी देते हैं।

Kinetic Green Zoom Electric Scooter Specifications

दोस्तों काइनेटिक कंपनी ने इस स्कूटी में काफी ज्यादा फीचर्स तो दिए ही हैं लेकिन उसके अलावा इस स्कूटी में काफी ज्यादा स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलती हैजो कि इस स्कूटी को काफी ज्यादा खास भी बनती है जिस वजह से लोग इस स्कूटी को काफी पसंद कर रहे हैं। 

Kinetic कंपनी नेइस स्कूटी में बैट्री कैपेसिटी लगभग 3 kWh की दे दी हुई है,के अलावा अगर हमइस स्कूटी की एक चार्ज पर रेंज की बात करें तो लगभग 140 किलोमीटर के आसपास एक चार्ज करने परयह आराम से जा सकती है।

दोस्तों अगर इस स्कूटी की टॉप स्पीड की बात करें तो 45 किलोमीटर पर आवर स्कूल स्कूटी की टॉप स्पीड है। इसके अलावा भी कई सारे अन्य स्पेसिफिकेशन इस स्कूटी के साथ काइनेटिक कंपनी ने दिए हुए हैं जो कि आप नीचे टेबल के द्वारा जान सकते हो। 

SpecificationDetails
Battery Capacity3 kWh Lithium-ion
Range per ChargeApproximately 140 km
Motor Voltage1000 volts BLDC
Top Speed45 km/h
Charging Time4 hours
Initial Price₹75,000
Kinetic Green Zoom Electric Scooter

दोस्तों आशा करता हूं कि ऊपर बताई गई सभी स्पेसिफिकेशन आपको समझ में आई होगी तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Kinetic Green Zoom Electric Scooter Price In India के बारे में 

Kinetic Green Zoom Electric Scooter Price In India

दोस्तों अगर इस स्कूटी की प्राइस की बात करें तो काइनेटिक कंपनी द्वारा काफी कम प्राइस में ऐसी स्कूटी को मार्केट में उतर गया है। हालांकि हमने आपको पहले ही बता दिया था कि काइनेटिक कंपनी के फायदे और मजबूत के साथ-साथ टिकाऊ स्कूटी कम दामों में लोगों के बीच लाने के लिए प्रसिद्ध है। 

Kinetic Green Zoom Electric Scooter प्रिंस की बात करें तोइस स्कूटी की शुरुआती कीमत 75000 रखी गई है जो कि स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के हिसाब से काफी ज्यादा अच्छा है। 

Kinetic Green Zoom Electric Scooter Conclusion

दोस्तों हम यह सब तो जानते ही हैं कि जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे प्रदूषण भी काफी ज्यादा फैल रहा है ऐसे में सरकार भी इलेक्ट्रिक स्कूटी को ज्यादा सपोर्ट कर रही है और इलेक्ट्रिक व्हीलर खरीदने पर सरकार भी आपको सपोर्ट करती है इसीलिए वह आपको सब्सिडी भी प्रोवाइड करते रहती है।

दोस्तों आशा करता हूं कि आज के इस आर्टिकल को पढ़कर अपने जरूर कुछ नया जाना होगा इस आर्टिकल में हमने आपको Kinetic Green Zoom Electric Scooter केसरी फीचर्स के बारे में बताया इसके साथ-साथ मैंने आपको इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसकी प्राइस के बारे में भी आपको जानकारी दी है। 

ऐसे ही और ऑटोमोबाइल से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हो हम ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट आपके लिए लेट रहते हैं।

यह भी पढ़े – 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *