Kinetic Green Zoom Electric Scooter :दोस्तों दिन पर दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल लोगों के बीच काफी ज्यादा फेमस हो रहे हैं।लेकिन भारत में जब भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करें तो एक कंपनी सबके दिलों पर राज करती है उसका नाम है Kinetic कंपनी को टिकाऊ और टू व्हीलर व्हीकल बनाने के लिए जाना जाता है भारत में यह कंपनी सबके दिलों पर राज करती आ रही है।
जिन भी लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल पसंद है उन लोगों के लिए खुशखबरी है हाल ही में ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर को को Kinetic कंपनी द्वारा हाल ही में पेश किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का नाम है “Kinetic Green Zoom Electric Scooter ”
दोस्तों इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और जानकारी जानते हैं इसमें हम आपको Kinetic Green Zoom Electric Scooter स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसके फीचर के बारे में भी अच्छे से जानकारी देंगे तो चलिए बिना किसी देरी के करते हैं शुरू
Kinetic Green Zoom Electric Scooter
दोस्तों जब भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बात आती है तो लोग Kinetic कंपनी को ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह कंपनी कम दामों में अच्छा और टिकाऊ टू व्हीलर लोगों के बीच प्रस्तुत करती है ऐसे ही हाल ही में एक और स्कूटर इस कंपनी द्वारा लोगों के बीच में प्रस्तुत किया गया है जिसका नाम है।
Kinetic Green Zoom Electric Scooter यह एक मजबूत और टिकाऊ स्कूटर है जो की Kinetic कंपनी द्वारा बनाया गया है स्कूटर का लुक काफी ज्यादा कंपैक्ट है जो इसको और भी ज्यादा खास बनाता है। इस कंपनी ने इस स्कूटर पर काफी ज्यादा फीचर्स दिए हुए हैं जिनके बारे में हम नीचे बात करेंगे
Kinetic Green Zoom Electric Scooter Features
दोस्तों Kinetic Green Zoom Electric Scooter टीचर्स की बात करें तो इस कंपनी ने इसमें काफी सारे फीचर्स दिए हैं ,काइनेटिक कंपनी ने इस स्कूटर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,वन टच सेल्फ स्टार्ट ,रिमोट अनलॉक, ट्यूबलेस टायर ,डिजिटल इंडिकेटर ,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ कई और अन्य फीचर्स भी दिए हैं जो कि इस स्कूटी को काफी ज्यादा खास बनाते हैं।
Feature | Details |
Digital Speedometer | Displays current speed digitally |
Odometer | Tracks total distance traveled |
One Touch Self Start | Convenient self-start mechanism |
Remote Unlock | Allows remote unlocking of the scooter |
Tubeless Tyre | Resistant to punctures and leaks |
Metal Alloy Wheel | Provides durability and strength |
Digital Console | Digital display for easy monitoring |
Digital Instrument | Modern instrument panel for essential readings |
Anti-lock Breaking System | Enhances braking efficiency and safety |
Digital Indicator | Indicates battery levels and other information |
दोस्तों तो अभी हमने Kinetic Green Zoom Electric Scooter के सारे फीचर्स के बारे में जानकारी आपको दी तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको कुछ जानकारी देते हैं।
Kinetic Green Zoom Electric Scooter Specifications
दोस्तों काइनेटिक कंपनी ने इस स्कूटी में काफी ज्यादा फीचर्स तो दिए ही हैं लेकिन उसके अलावा इस स्कूटी में काफी ज्यादा स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलती हैजो कि इस स्कूटी को काफी ज्यादा खास भी बनती है जिस वजह से लोग इस स्कूटी को काफी पसंद कर रहे हैं।
Kinetic कंपनी नेइस स्कूटी में बैट्री कैपेसिटी लगभग 3 kWh की दे दी हुई है,के अलावा अगर हमइस स्कूटी की एक चार्ज पर रेंज की बात करें तो लगभग 140 किलोमीटर के आसपास एक चार्ज करने परयह आराम से जा सकती है।
दोस्तों अगर इस स्कूटी की टॉप स्पीड की बात करें तो 45 किलोमीटर पर आवर स्कूल स्कूटी की टॉप स्पीड है। इसके अलावा भी कई सारे अन्य स्पेसिफिकेशन इस स्कूटी के साथ काइनेटिक कंपनी ने दिए हुए हैं जो कि आप नीचे टेबल के द्वारा जान सकते हो।
Specification | Details |
Battery Capacity | 3 kWh Lithium-ion |
Range per Charge | Approximately 140 km |
Motor Voltage | 1000 volts BLDC |
Top Speed | 45 km/h |
Charging Time | 4 hours |
Initial Price | ₹75,000 |
दोस्तों आशा करता हूं कि ऊपर बताई गई सभी स्पेसिफिकेशन आपको समझ में आई होगी तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Kinetic Green Zoom Electric Scooter Price In India के बारे में
Kinetic Green Zoom Electric Scooter Price In India
दोस्तों अगर इस स्कूटी की प्राइस की बात करें तो काइनेटिक कंपनी द्वारा काफी कम प्राइस में ऐसी स्कूटी को मार्केट में उतर गया है। हालांकि हमने आपको पहले ही बता दिया था कि काइनेटिक कंपनी के फायदे और मजबूत के साथ-साथ टिकाऊ स्कूटी कम दामों में लोगों के बीच लाने के लिए प्रसिद्ध है।
Kinetic Green Zoom Electric Scooter प्रिंस की बात करें तोइस स्कूटी की शुरुआती कीमत 75000 रखी गई है जो कि स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के हिसाब से काफी ज्यादा अच्छा है।
Kinetic Green Zoom Electric Scooter Conclusion
दोस्तों हम यह सब तो जानते ही हैं कि जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे प्रदूषण भी काफी ज्यादा फैल रहा है ऐसे में सरकार भी इलेक्ट्रिक स्कूटी को ज्यादा सपोर्ट कर रही है और इलेक्ट्रिक व्हीलर खरीदने पर सरकार भी आपको सपोर्ट करती है इसीलिए वह आपको सब्सिडी भी प्रोवाइड करते रहती है।
दोस्तों आशा करता हूं कि आज के इस आर्टिकल को पढ़कर अपने जरूर कुछ नया जाना होगा इस आर्टिकल में हमने आपको Kinetic Green Zoom Electric Scooter केसरी फीचर्स के बारे में बताया इसके साथ-साथ मैंने आपको इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसकी प्राइस के बारे में भी आपको जानकारी दी है।
ऐसे ही और ऑटोमोबाइल से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हो हम ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट आपके लिए लेट रहते हैं।
यह भी पढ़े –