MAY 24, 2024 / 8:10 AM IST
Stock Market Live Updates- कल 23 मई को कैसा रहा बाजार का हाल
भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 23 मई को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। निफ्टी कल 22,950 को ऊपर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,196.98 अंक या 1.61 फीसदी की तेजी लेकर 75,418.04 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 369.90 अंक या 1.64 फीसदी की तेजी लेकर 22,967.70 पर बंद हुआ। आज लगभग 1577 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1761 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
गुरूवार को निफ्टी के टॉप गेनरों में अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और एमएंडएम शामिल रहे। जबकि निफ्टी के टॉप लूजरों में सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्प, हिंडाल्को, कोल इंडिया और एनटीपीसी शामिल रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं।
कल के कारोबारी सत्र में मेटल और फार्मा को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, बैंक और कैपिटल गुड्स में प्रत्येक 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।