25 मई से मौसम में भारी बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है। 25 मई से 2 जून तक लोगों को भीषण गर्मी (Heat Wave) का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह ये है कि 25 मई 2024 के दिन से नौतपा (Nautapa) की शुरुआत हो जाएगी। नौतपा वो नौ दिन होते हैं, जिसमें सूर्य अपना कहर बरपाते हैं। इन दिनों में तपती गर्मी पड़ती है। इस दौरान सूर्य (Sun)और धरती (Earth) के बीच की दूरी कम हो जाने की वजह से धरती पर सूर्य का तेज बहुत अधिक महसूस होता है।
नौतपा के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में प्रवेश करते हैं। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद सूर्य देव धरती के नजदीक आ जाते हैं। इसकी वजह से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है। इस बार नौतपा तपने से अच्छी बारिश होने की संभावना है।
नौतपा के समय भीषण गर्मी
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ महीने के शुरुआत में नौतपा लग जाते हैं। नौतपा 15 दिनों का होता है, लेकिन शुरू के 9 दिन सबसे अधिक गर्मी पड़ने की वजह से इसे नौतपा कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह नक्षत्र 15 दिन का रहता है। किन, शुरू के 9 दिन नौतपा कहलाते हैं। इन दिनों में तापमान सबसे अधिक रहता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण के नजरिए से मई के आखिरी हफ्ते में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है। सूर्य की किरणें इन दिनों सीधे धरती पर पड़ती हैं। इसलिए गर्मी इन दिनों में सबसे अधिक होती है। नौतपा के दौरान सूर्यदेव अपनी प्रचंड मुद्रा में होते हैं। ऐसे में सभी को सूर्य की आराधना करनी चाहिए।
नौतपा में क्या होगा हाल
नौतपा के दौरान आसमान से आग बरस सकती है। देश के ज्यादातर इलाकों में लू चल सकती है। वहीं इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है। सूर्य की गर्मी के चलते समुद्र और नदियों का जल वाष्प बनकर उड़ जाता है। यही वाष्प बादल का रूप ले लेती हैं। नौतपा के कारण संक्रमण में कमी आएगी और संक्रमण से होने वाली मौत में भी कमी आएगी। कहा जा रह है कि इस बार नौतपा के बाद अच्छी बारिश होगी।