Property Market: दिल्ली-NCR में बढ़ी प्रॉपर्टी की डिमांड, राजधानी में खाली पड़े मकानों की संख्या 6 साल में सबसे कम

ViralUnzip
2 Min Read

Property Market: दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपार्डी की डिमांड बढ़ने लगी है। दिल्ली में खाली पड़े मकानों की संख्या छह साल में 57 प्रतिशत घटकर 86,420 रह गई है। यह आंकड़ा मार्च तिमाही के अंत तक का है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट एनारॉक की नई रिपोर्ट के अनुसार NCR में बिना बिके मकानों की संख्या घटकर 86,420 हो गई जो मार्च 2018 के अंत में 2,00,476 इकाई थी।

इसी पीरियड में दक्षिणी शहरों बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में खाली पड़े घरों की संख्या घटकर 2024 की पहली तिमाही में 1.76 लाख इकाई रह गई। 2018 की पहली तिमाही में यह 1.96 लाख इकाई थी। एनारॉक के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार ने कहा कि एनसीआर बाजार के लिए जो चीज वास्तव में काम आई, वह नई सप्लाई को नियंत्रण में रखने के लिए डेवलपर का प्लान था।

एनारॉक के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एनसीआर में 2018 की पहली तिमाही से 2024 की पहली तिमाही के बीच करीब 1.81 लाख इकाइयों की नई सप्लाई देखी गई। आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम में बिना बिके मकानों की संख्या 53,136 इकाई से घटकर 33,326 इकाई हो गई। नोएडा में 25,669 इकाइयों से 71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,451 इकाइयां रह गईं। ग्रेटर नोएडा में 61,628 इकाइयों के मुकाबले 70 प्रतिशत गिरकर 18,668 इकाई और गाजियाबाद में 37,005 इकाइयों से 70 प्रतिशत घटकर 11,011 इकाई रही।

फरीदाबाद, दिल्ली और भिवाड़ी में संयुक्त रूप से मार्च 2018 के अंत के 23,038 इकाइयों से 31 मार्च, 2024 तक इनकी संख्या 31 प्रतिशत घटकर 15,964 इकाई रह गई। आंकड़ों पर क्रिसुमी कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मोहित जैन ने कहा कि विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर में बिना बिकी मकानों की संख्या में काफी कमी आई। यह हाल के सालों में मजबूत डिमांड का संकेत है। गौड़ समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ ने रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की हाई डिमांड को इसकी प्रमुख वजह बताया। उन्होंने कहा कि सप्लाई और डिमांड का बैलेंस बना हुआ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *