Sora AI Kya Hai: दोस्तों जहां पहले के जमाने में मोबाइल फोन और इंटरनेट को ही एडवांस्ड टेक्नोलॉजी माना जाता था लेकिन आज के जमाने में टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है आप हर काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आसानी से होने लगा है
Open AI कंपनी ने Chat GPT को बनाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फील्ड में एक रिवॉल्यूशनले आई हैलेकिन अब इस Open AI कंपनी नेएक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल Develop किया है जिसके जरिए अब आपआसानी से HD वीडियो सिर्फ कुछ Text Prompt देकर आसानी से बना सकते हो आई का नाम है Sora AI
तो चलिए बिना किसी देरी के करते हैं अपने आर्टिकल को शुरू और जानते हैं कि Sora AI Kya Hai साथ साथ हम भी यह भीजानेंगे कि Sora AI Se Video Kaise Bnaye
Sora AI Kya Hai ?
Sora AI एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Chatbot है जिसके जरिए आप हाई क्वालिटी HD वीडियो आसानी से बना सकते हो Sora Ai Se VIdeo बनाने के लिए आपको सिर्फ कुछ Text Chatbot में डालने होंगे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस खुद में खुद एक हाई क्वालिटी वीडियो बनाकर आपको दे देगा
बता दूं कि Sora AI चैट बोर्ड को Open AI द्वारा कंपनी ने ही बनाया है इस कंपनी नेपहले Chat GPT द्वारा एक आई बोर्ड भी बनाया था जिसमें आप अपने प्रश्नों के जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हो
we'd like to show you what sora can do, please reply with captions for videos you'd like to see and we'll start making some!
— Sam Altman (@sama) February 15, 2024
दोस्तों आशा करता हूं कि Sora AI Kya Hai बारे में आपको अच्छी जानकारी मिल गई होगी ,तो वैसे तोइस Sora AI के बारे में अभी ज्यादातर लोगों को पता नहीं है हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आपको Sora AI के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं ,तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि Sora AI Se Video Kaise Bnaye
Sora AI Se Video Kaise Bnaye ?
दोस्तों जैसे कि मैं आपकोऊपर Sora AI के बारे में जानकारी दी है कि इस चैट बोर्ड से आप HD क्वालिटी वीडियो को आसानी से बना पाएंगे तो इसके लिए आपको स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे नीचे मैंने उन सारे स्टेप्स को अच्छे से बताया है
Sora AI Se Video बनाने के लिए बताई गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करने परआप HD वीडियो को आसानी से बना पाओगे
- Login करें: Sora AI प्लेटफ़ॉर्म पर जाकर लॉग इन करें यदि आपका खाता पहले से नहीं है तो
- Text Prompt दें: अगर आपभी Sora Ai Se Video बनाना चाहते हो तोआपको कुछText Prompt Chat Bot में डालने पड़ेंगे,जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बताया कि आपको किस प्रकार का वीडियो बनाना है
- Video का चुनाव करें : Text Prompt देने के बाद आपके सामने कई सारी वीडियोका चुनाव करने के लिए ऑप्शन आएगा जिसमें से आपको आपके मनपसंद वीडियो को सेलेक्ट करना पड़ेगा
- Video Download करें : आपके सामने कई सारी वीडियो बनाकर तैयार मिलेगी जिनमें से आपको जो भी वीडियो पसंद है आप उसको डाउनलोड कर सकते हो
यह तो कुछ आसान स्टेपजिनके जरिए Sora AI Se Video आसानी से बना सकते हो, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अभी इस Sora AI को सभी लोगों के लिए खोला नहीं गया है सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही इसका Access है लेकिन आने वाले समय में यह ए को पूरी दुनिया के लिए खोल दिया जाएगाइसके बाद आप भी आसानी से इससे हाई क्वालिटी HD वीडियो जनरेट कर पाओगे
Sora AI Video : इस तरह के की वीडियो बना सकता है AI
दोस्तों यह है कुछ ऐसीवीडियो Sora AI द्वारा बनाया गया है ,इन सभी वीडियो को देखने के बाद अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा है कि यह वीडियो AI द्वारा बनाया गया है
https://t.co/qbj02M4ng8 pic.twitter.com/EvngqF2ZIX
— Sam Altman (@sama) February 15, 2024
इन सभी वीडियो को Sora AI द्वारा बनाया गया है
Introducing Sora, our text-to-video model.
— OpenAI (@OpenAI) February 15, 2024
Sora can create videos of up to 60 seconds featuring highly detailed scenes, complex camera motion, and multiple characters with vibrant emotions. https://t.co/7j2JN27M3W
Prompt: “Beautiful, snowy… pic.twitter.com/ruTEWn87vf
सभी के लिए जल्द खुलेगा Sora AI
दोस्तोंअगर आप भी Sora AI को उसे करना चाहते हो तो आपकी जानकारी के लिए बतादून की Sora AIको सभी लोगों के लिएनहीं खोला गया है लेकिन आने वाले समय में इस Chatbot को सभी लोगों के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा जिसके बातआप भी HD वीडियो आसानी से बना पाओगे
हालांकि अभी Open AI कंपनी में इसके बारे में कुछ ऑफीशियलीआकर बताया नहीं है लेकिन जल्द हीयह कंपनी Sora AI का Access सभी लोगों के लिए खोल देगी
दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल को पढ़कर अपने Sora AI के बारे में जरूर कुछ जाना होगा ,आज के इस आर्टिकल में हमने यह जानाकी Sora AI Kya Hai इसके अलावा हमने यह भीजन की Sora Ai Se Video Kaise Bnaye
दोस्तों आशा करता हूं किआपको Sora Ai के बारे मेंजानकारी मिल गई होगीऔर आपनेजान लिया होगा Sora AI Ko Kaise Use Kare ऐसे ही और लेटेस्ट न्यूज़ के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हो हम इसी तरीके से आप सभी लोगों के लिए अपडेट्स लाते रहेंगे