Torrent Pharma Q4 Results: मुनाफा 57% बढ़कर ₹449 करोड़ रहा, हर शेयर पर 6 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी

ViralUnzip
3 Min Read

Torrent Pharma Q4 Results: टोरेंट फॉर्मा ने शुक्रवार 24 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 57 फीसदी बढ़कर 449 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 287 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 10 फीसदी बढ़कर 2,745 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,452 करोड़ रुपये था। टोरेंट फॉर्मा का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA मार्च तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 883 करोड़ रुपये रहा।

टोरेंट फॉर्मा के बोर्ड ने कंपनी को 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की भी मंजूरी दी है। बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या किसी दूसरे तरीके कनवर्टिबल बॉन्ड्स या डिबेंचर जारी करके यह राशि जुटाने की मंजूरी दी है।

इसके अलाव बोर्ड ने हर शेयर पर 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है। इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2024 में 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।

टोरेंट फॉर्मा ने बताया कि मार्च तिमाही में उसके इंडिया बिजनेस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 1,380 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के क्रॉनिक बिजनेस की ग्रोथ और IPM ग्रोथ 12 फीसदी रही। वहीं कंपनी के अमेरिका बिजनेस का रेवेन्यू इस दौरान 6 फीसदी घटकर 262 करोड़ रुपये रहा। कॉन्स्टैंट करेंसी के टर्म में कंपनी का रेवेन्यू 7 फीसदी घटकर 32 मिलियन डॉलर रहा।

टोरेंट फॉर्मा के ब्राजील मार्केट का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 17 फीसदी बढ़कर 372 करोड़ रुपये रहा। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2024 में ब्राजील बिजनेस का रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 1,126 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि इसके अलावा उसके जर्मनी बिजनेस का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 280 करोड़ रुपये रहा।

NSE पर 24 मई को, टोरेंट फॉर्मा का शेयर 3.23 फीसदी गिरकर 2,606.05 रुपये रहा। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 13.49 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 53.18 फीसदी बढ़ा है।

यह भी पढ़ें- इस AC कंपनी के शेयरों में क्यों लगा 20% का अपर सर्किट? रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा भाव

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *