Trade setup for today : पॉजिटिव ट्रेंड कायम, 22600 के ऊपर जाने पर निफ्टी में जल्द ही 22800 का स्तर मुमकिन

ViralUnzip
7 Min Read

Trade setup : भारी वोलैटिलिटी के बावजूद, तेजड़िये आसानी से मंदड़ियों पर से अपने नियंत्रण को छोड़ने के लिए तैयार नहीं लग रहे हैं। बैंक निफ्टी में करेक्शन के बावजूद, निफ्टी 50 में लगातार पांच दिनों तक तेजी बनी रही और यह 22,600 के अहम रजिस्टेंस के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा, निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन सभी अहम मूविंग एवरेजों से ऊपर कारोबार करते हुए हायर हाई फॉर्मेशन जारी रखा। साथ ही मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई 59.12 के आसपास पॉजिटिव रुझान बनाए हुए। ऐसे में बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 22,600 के ऊपर जाकर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 22,800 के स्तर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 22,500-22,400 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

बुधवार को निफ्टी 50 इंडेक्स 69 अंक या 0.51 फीसदी चढ़कर 22,598 पर पहुंच गया और दैनिक चार्ट पर इसने लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो सपोर्ट बेस्ड खरीदारी की रुचि का संकेत है।

इस बीच, बैंक निफ्टी में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में करेक्शन देखने को मिला और इंडेक्स ने डेली टाइम फ्रेम पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। बैंक निफ्टी 266 अंक या 0.55 फीसदी गिरकर 47,782 पर बंद होने से पहले दिन के निचले स्तर से लगभग 350 अंक रिकवर होता दिखा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22626- 22661 को जोन में और उसके बाद दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 22,716 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 22,514-22,480 जोन में पहला सपोर्ट और 22,424 पर इसको बड़ा सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 48,036-48,197 के जोन मेंऔर उसके बाद दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 48,456 पर स्थित है। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,518-47,358 के जोन में पहला सपोर्ट और 47,098 पर इसको बड़ा सपोर्ट मिल सकता है।

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX

बुधवार को वोलैटिलिटी में कमी आने के बावजूद हाई वोलैटिलिटी बनी रही। इससे संकेत मिलता है कि तेजड़ियों को मौजूदा स्तरों पर सतर्क रहने की जरूरत है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है बाजार में स्थिरता के लिए इंडिया VIX को मौजूदा स्तर से गिरकर लगभग 15-16 स्तर तक आने जरूरत है। बता दें कि पिछले कारोबारी दिन वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 21.81 के स्तर से 1.57 फीसदी गिरकर 21.47 पर आ गया।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 23,000की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। 22,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

22,000 की स्ट्राइक पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली। 21,600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक

हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। पिडीलाइट इंडस्ट्रीज, SBI लाइफ, नौकरी, अपोलो हॉस्पिटल, अपोलो टायर और एचडीएफसी लाइफ जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।

48 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 48 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें पेज इंडस्ट्रीज, मुथूट फाइनेंस, ल्यूपिन, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर और बिड़लासॉफ्ट के नाम शामिल हैं।

Market outlook : बाजार हरे निशान में हुआ बंद, जानिए 23 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

47 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 47 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें आईईएक्स, नेशनल एल्यूमीनियम, एबीबी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, क्रॉप्टन और ट्रेंट के नाम शामिल हैं।

49 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 49 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें हिंद कॉपर, सेल, अपोलो हॉस्पिटल, ज्युबिलेंट फूड और आईडीएफसी फर्स्ट के नाम शामिल हैं।

42 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 42 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें ग्रेन्युएल्स, डॉ लाल पैथलैब्स, पीआई इंडस्ट्रीज और डिक्शन के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 22 मई को बढकर 1.20 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 1.15 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *