US vs China: इन चाइनीज सामानों पर फिर से लगेगा टैरिफ, इस कारण झटका देने की तैयारी

ViralUnzip
3 Min Read

US vs China: चीन को अमेरिका ने तगड़ा झटका देने की तैयारी में है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन चीन से आयात होने वाले सैकड़ों सामानों पर फिर से टैरिफ लगाएंगे। यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटिटेव ने इसका ऐलान किया है। यह टैरिफ रणनीतिक सेक्टर्स में ड्यूटी बढ़ाने और अमेरिकी मैनुफैक्चरिंग की रक्षा करने की योजना के तहत लगाया जाएगा। यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ने शुक्रवार को कहा कि जिन 400 चीजों पर अभी टैरिफ नहीं लग रहा है, उसमें से करीब आधे पर अब टैरिफ लगाया जाएगा। 164 चीजों पर अगले साल मई तक टैरिफ नहीं लगाने का फैसला जारी रहेगा। इसके अलावा जिन चीजों पर टैरिफ से राहत की मियाद इस महीने खत्म होने वाली है और जिनकी नवीकरण नहीं करना है, उन्हें 14 जून तक और राहत दी जाएगी। यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव के ऐलान के मुताबिक कुछ मोटर्स और मेडिकल इक्विपमेंट पर अगले साल मई तक छूट जारी रहेगा।

US vs China: टैरिफ फिर से लगाने का कैसे हुआ फैसला

100 से अधिक ऐसे प्रोडक्ट्स पर टैरिफ फिर से लगाया जाएगा जिन पर राहत के लिए अनुरोध नहीं किया गया था। वहीं बारी प्रोडक्ट्स जिन पर टैरिफ फिर से लगाया जाएगा, उन पर जो कमेंट आए, वे यह दिखाने में नाकाम रहीं कि अगर टैरिफ जारी रहेगा तो स्रोत को चीन से बाहर ले जाने में मदद मिलेगी या वे यह नहीं साबित नहीं कर पाए कि चीन के अलावा किसी और देश से वे चीजें आयात नहीं हो सकती हैं।

Donald Trump के बाद अब Joe Biden ने बढ़ाई चीन की टेंशन

यह टैरिफ पहली बार वर्ष 2018 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लगाया था। अब इसे फिर से लगाने की तैयारी हो रही है। यह फैसला ऐसे समय में हो रहा है जब एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि यह चीन से आयात होने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर चार गुना टैरिफ लगाएगा। इसके अलावा सेमीकंडक्टर्स, बैटरीज, सोलर सेल्स और क्रिटिकल मिनरल्स पर भी लेवीज बढ़ाएगा।

ब्रिटेन में 4 जुलाई को हो सकते हैं आम चुनाव, इस बारे में जल्द ऐलान करेंगे पीएम ऋषि सुनक

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *