उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। तेज गति से आ रहा डंपर श्रद्धालुओं से भरी बस के ऊपर पलट गया। जिससे 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है सीतापुर से उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी के दर्शन को श्रद्धालुओं से भरी बस जा रही थी। तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। यह हादसा शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में गोला-लखीमपुर रोड पर शनिवार रात करीब 11 बजे हुई। पता चला है कि इन लोगों को ले जा रही बस एक ढाबे के सामने खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार से आ रहा गिट्टी से भरा एक डंपर उस बस पर पलट गया।
अपडेट जारी है….