Ztech India IPO 29 मई से; प्राइस बैंड, लॉट साइज, रिजर्व हिस्से की क्या है डिटेल

ViralUnzip
2 Min Read

Ztech India का IPO 29 मई से खुलने जा रहा है। इसमें 31 मई तक पैसा लगाया जा सकेगा। पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 104-110 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर तय किया गया है। कंपनी 37.30 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। एंकर निवेशक 28 मई को बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग 4 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर हो सकती है। इश्यू में केवल 33.91 लाख नए शेयर जारी होंगे।

Ztech India की शुरुआत 1994 में हुई थी। कंपनी देश में सिविल इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स डिजाइन करती है। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर और सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए अत्याधुनिक स्पेशिएलिटी जियो-टेक्निकल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। कंपनी वेस्ट मैनेजमेंट सेक्टर में सक्रिय रूप से शामिल है। इसका फोकस रिसाइकिल्ड स्क्रैप मैटेरियल्स का इस्तेमाल करके थीम पार्क बनाने पर है। Ztech India IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Narnolia Financial Services Ltd है। रजिस्ट्रार Maashitla Securities Private Limited और मार्केट मेकर Nvs Brokerage है।

Ztech India IPO का रिजर्व हिस्सा

Ztech India के पब्लिक इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी वर्तमान में 82.65 प्रतिशत है। IPO के बाद यह घटकर 60.75 प्रतिशत रह जाएगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

Ztech India का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 160.28 प्रतिशत बढ़कर 67.37 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 25.88 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 296.44 प्रतिशत बढ़कर 7.79 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2023 में यह 1.96 करोड़ रुपये रहा था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *