ITC Shares: सिगरेट से लेकर होटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी के शेयर बीच में फंसे हुए हैं। आज की बात करें तो यह रेड जोन से ग्रीन जोन के बीच झूल रहा है। हालांकि मार्च तिमाही में मिले-जुले नतीजे के बाद अधिकतर एनालिस्ट्स का रुझान अभी भी इसे लेकर पॉजिटिव बना हुआ है। ब्रोकरेज इसके सिगरेट बिजनेस के स्थायी कारोबार के चलते पॉजिटिव दिख रहे हैं। इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 435-585 रुपये तक का है। हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि इस समय जो भाव है. वह 435 से थोड़ा ऊपर ही है।
फिलहाल BSE पर यह 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 438.60 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 0.97 फीसदी फिसलकर 436.90 रुपये तक आ गया था। इसे कवरेज करने वाले 38 एनालिस्ट्स में 35 ने खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि दो ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद जो बजट पेश होगा, उससे आईटीसी के शेयरों की चाल को लेकर कुछ कहा जा सकता है।
ITC को लेकर ब्रोकरेज का क्या है रुझान
विदेशी ब्रोकरेज फर्म सिटी ने आईटीसी का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 515 रुपये कर दिया है और इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि चुनाव के बाद जो बजट आएगा, अब उसमें टैक्सेशन या नियमों में किसी बदलाव पर नजरें रहेंगी। अगर कोई बदलाव होता है तो इसे आईटीसी के वॉल्यूम या लागत पर असर दिख सकता है।
जेफरीज ने 435 रुपये के टारगेट प्राइस पर आईटीसी को होल्ड रेटिंग दी है। जेफरीज का कहना है कि इसका सिगरेट बिजनेस उम्मीद से कहीं अधिक बेहतर रहा, खासतौर से वॉल्यूम के मोर्चे पर। हालांकि एग्रीकल्चर पेपरबोर्ड्स में दबाव के चलते पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कमाई अनुमान के हिसाब से नहीं रही। जेफरीज का भी मानना है कि आईटीसी के लिए बजट काफी अहम रहेगा।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि अनिश्चित कारोबारी माहौल में आईटीसी के कोर बिजनेस की लचीली प्रकृति और 3-4 फीसदी डिविडेंड यील्ड, इसे ब्याज दरों को लेकर अस्थिर माहौल में निवेश का सुरक्षित विकल्प पेश कर रही है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसे 515 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।